Home समाचार महाराष्ट्र: बीजेपी छोड़ कांग्रेस से राजनीति करने वाले नाना पटोले बने विधानसभा...

महाराष्ट्र: बीजेपी छोड़ कांग्रेस से राजनीति करने वाले नाना पटोले बने विधानसभा अध्यक्ष…

0

महराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के लिए BJP ने अपने उम्मीदवार किसन कथोरे का नाम वापस ले लिया है. इसके बाद कांग्रेस के नाना पटोले विधानसभा अध्यक्ष बन गये हैं.

इससे पहले माना जा रहा था कि विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद उद्ध‌व ठाकरे सरकार की आज दूसरी कठिन विधानसभा के स्पीकर के चुनाव में होगी.

दरअसल सदन में आज विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाना था, हालांकि इससे पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी बीजेपी के साथ सहमति बन गई और उन्होंने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि भाजपा ने कल महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किसन शंकर कथोरे का नाम आगे बढ़ाया था. सभी नेताओं से बातचीत के बाद हमने कथोरे का नाम वापस लेने का फैसला किया है.

कौन हैं पटोले

पटोले का विधायक के रूप में यह चौथा कार्यकाल है. ठाणे जिले के मुरबाद से विधायक किसन पटोले पहले कांग्रेस में थे उन्होंने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव जीता. हालांकि, उन्होंने दिसंबर 2017 बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में फिर लौट आए.

  • नाना पटोले एक साल पहले बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए.
  • 2014 में बीजेपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ा और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल को हराया.
  • 2017 में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बयानबाजी कर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.
  • 2018 में नाना पटोले कांग्रेस में शामिल हो गए और वर्तमान में सकोली से विधायक हैं.
  • 2019 में नितिन गडकरी के खिलाफ नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए