Home समाचार प्रियंका रेड्डी की मौत पर सलमान खान का बड़ा बयान, लोग बोले-...

प्रियंका रेड्डी की मौत पर सलमान खान का बड़ा बयान, लोग बोले- कुते हैं हम…

0

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी को जिंदा जलाने के बाद पूरे देश में इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस पर फ़िल्म इंडस्ट्री के छोटे व बड़े किरदारों समेत हर कोई अपना आक्रोश व्यक्त कर रहा है। अब इस मामले पर बॉलीवुड के चुलबुल पांडे यानी सलमान खान की तरफ से पहली बार बड़ा बयान आया है।

बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया और अब एक-एक कर सॉन्गस सामने आ रहे हैं, जिन्हें लोगों का खूब रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘हुड़-हुड़’ में साधु-संतों को नाचते हुए दिखाए जाने के कारण कुछ लोग फ़िल्म का बॉयकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं।

इसी बीच अब से थोड़ी देर पहले ही सलमान खान ने प्रियंका रेड्डी की मौत पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि ये मानव के भेष में शैतान हैं। निर्भया और प्रियंका रेड्डी जैसी निर्दोष महिलाओं को दर्द, यातना और मौत देने वाले उन शैतानों का मिलकर खात्मा करना होगा जो हमारे बीच में ही रह रहे हैं।