Home मनोरंजन हैरान कर देगा ये इंडियन जुगाड़, हंसते हंसते सिर पकड़ लेंगे

हैरान कर देगा ये इंडियन जुगाड़, हंसते हंसते सिर पकड़ लेंगे

0

इंडियन लोगो की बात की जाए तो वो किसी भी मामले में पीछे नहीं रहते है। इसके अलावा दुनियाभर में भी कई ऐसे लोग है जिन्होंने भी ऐसे ऐसे कारनामे किए है की क्या बताए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कारनामो की तस्वीरे दिखाने जा रहे है, जो बहुत ही सही वक्त पर ली गई तस्वीरे है। हम भारतीयों के जुगाड़ के किस्से तो हम सभी ने व्हाट्सएप्प पर सुने ही होंगे. लेकिन आज हम आपको हम भारतीयों की बेस्ट जुगाड़ से जुडी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है.

इन तस्वीरों को देख कर आपको हम भारतीयों के टैलेंट पर कभी शक़ नहीं होगा. आपको इस बात पर यकीन कर लेंगे की हम भारतीयों के पास हर समस्या को सुलझाने की कोई ना कोई जुगाड़ होती है.

जुगाड़ बनाने में तो भारतीय माहिर हैं, लेकिन कई बार ये जुगाड़ हंसा हंसाकर लोटपोट भी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी ये तस्वीरें ऐसी ही हैं।

ये तो मफलर ने ढक लिया वर्ना पता चलता कि चेहरा किसी अपने का ही है, सही समय में ली गयी तस्वीर है ये.

बेटे का सपना बाइक खरीदने का था, लेकिन पापा ने दिला दिया कुछ. लेकिन वो कहते हैं न, शौक बड़ी चीज है।

घरेलू चीजों के साइडइफेक्ट से बचने के लिए इंतजाम भी घरेलू ही होना चाहिए न? इस औरत ने हेलमेट पहन कर यह साबित कर दिया।

बात ऐसी है… कि हमने साइकिल छोड़कर बाइक तो खरीद ली लेकिन घंटी से दोस्ती अभी तक कायम है. इसे कहते है रिश्ता वही सोच नई.

किताबें भेजा भी गर्म करती है और अगर थोड़ा सा जुगाड़ू हुआ जाए तो दूध भी. इनका बस चले तो ये चाय भी इसीमे बना ले.

एक सीट रेलवे देता है और दूसरी सीट हम अपने लिए बनाते हैं और खुद लेते भी हैं, लोटते भी हैं. इससे अच्छी तस्वीर शायद हो भी नहीं सकती।