Home समाचार बैंक ने पिता के खाते से रुपये काट बेटे के लोन में...

बैंक ने पिता के खाते से रुपये काट बेटे के लोन में किए जमा…

0

जगाधरी के विशालनगर निवासी दलीप सिंह मल्होत्रा के खाते से रुपये काट कर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने उसके बेटे द्वारा लिए गए लोन के खाते में जमा करा दिए। कई बार रुपये कटने से परेशान दलीप सिंह ने बैंक मैनेजर और एलडीएम को भी शिकायत दी, परंतु कोई समाधान नहीं हुआ। इस पर पीड़ित ने मैनेजर और एलडीएम के खिलाफ सोमवार को सीएम विडो पर शिकायत देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

दलीप सिंह मल्होत्रा ने बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक खेड़ा बाजार में खाता है। इसी बैंक में उसके बेटे सिखविद्र सिंह और परमजीत सिंह का भी लोन खाता है, परंतु बैंक के अधिकारी उसके खाते से रुपये काट कर बेटे के लोन खाते में जमा कर देते हैं। जब बेटे ने लोन लिया है तो उसके पैसे पिता के खाते से कैसे काटे जा सकते हैं। ऐसा कर बैंक अधिकारी धोखाधड़ी करने का काम कर रहे हैं। दलीप सिंह ने बताया कि वह दिव्यांग है। चलने फिरने में असमर्थ है।

वह आने जाने के लिए रिक्शा का इस्तेमाल करता है। इसकी शिकायत उसने जुलाई माह में एलडीएम को भी दी परंतु उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं उसकी शिकायत का कोई जवाब नहीं दिया। उनका कहना है कि यदि शिकायत का समाधान नहीं करना है तो एलडीएम को रखने का क्या फायदा। उन्होंने सीएम विडो पर शिकायत देकर मांग की है कि मैनेजर के वेतन से रुपये काट कर उसके बैंक खाते में जमा कराए जाए।