Home समाचार छात्राओँ ने निकाला कैंडल मार्च, जताया रोष…

छात्राओँ ने निकाला कैंडल मार्च, जताया रोष…

0

 अपराजिता100 मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत सोमवार को कन्या इंटर कालेज की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ कस्बा में कैंडल मार्च निकाला। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार निधि भारद्वाज को प्रेषित कर आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की। छात्राओं ने कहा कि समाज को हक और सम्मान दिलाने वाली नारी घटना के आरोपियों को सजा दिला कर ही नारी शक्ति का परिचय देगी।
विरोध स्वरूप छात्राओं ने शिक्षण कार्य ठप कर एकत्रित होकर प्रधानाचार्य के नेतृत्व में कस्बा में कैंडल मार्च निकाला। नारे लिखी पट्टिकाएं हाथों में लेकर छात्राओं ने प्रदर्शन किया। अपराधी को फांसी दो, बेटी को इंसाफ दो। जो भी व्यक्ति है हैवान, उसका मिटा दो नामों निशान जैसे उद्घोष लिखे हुए नगर में भ्रमण किया। छात्राओं ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक को सामूहिक दुष्कर्म के बाद जला कर हत्या करने को लेकर आक्रोश जताया। छात्राओं ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। नारी गरिमा को कायम रखने के लिए समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। इस मौके पर कालेज की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव, रचना रानी, सरिता सिंह, प्रभा वार्ष्णेय, ममता शर्मा, निरोपमा शर्मा, गीता गुप्ता, नारायन महेश्वरी, ऊषा सिंह एवं विद्यालय की छात्राएं मौजूद रहीं।