Home समाचार रात में सुनसान सड़क पर अकेली खड़ी लड़की को देख भड़के एसपी,...

रात में सुनसान सड़क पर अकेली खड़ी लड़की को देख भड़के एसपी, होटल मालिक को जमकर लगाई फटकार…

0

प्रदेश की पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर नज़र आ रही है। हालांकि प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के चलते पुलिस विभाग को हमेशा आलोचनायें झेलनी पड़ती है। यही कारण है कि प्रदेश में रेप, हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन मामले बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन अब पुलिस इन सबसे ऊपर उठकर अच्छा काम कर रही है।

हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी मंगलवार की रात करीब 11 बजे भ्रमण पर निकले तभी उनकी नजर सुनसान जगह पर खड़ी एक लड़की पर पड़ी.. एसपी ने गाड़ी रोककर लड़की से पूछा कि वह इतनी रात को यहां पर अकेली क्या कर रही है। जिसके बाद पता चला कि लड़की एक निजी होटल में काम करती है और अपना काम खत्म करके घर जा रही थी। लड़की को ठंड की रात 11 बजे सड़क पर अकेले देख एसपी आलोक प्रियदर्शी बेहद संवेदनशील हो गए और उसे गाड़ी में बैठाकर होटल ले गए।

एसपी ने होटल मालिक को चेतावनी देते हुए कहा कि लड़कियों को गाड़ी से घर छोड़े… उन्होंने कहा होटल आदि संस्थानों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को रात में छुट्टी होने पर उन्हें सम्मान पूर्वक घर पहुंचाना होगा।

प्रबंधन से नाराजगी जताने के बाद मंगलवार को होटलों व प्रतिष्ठान संचालकों की बैठक बुलाई, जिसमें सभी से कहा कि रात्रि में छुट्टी होने पर वह खुद महिला कर्मचारियों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाएं नहीं तो ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।