Home समाचार पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ी खुशखबरी! नई कीमतों के बारे में जानकर रह...

पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ी खुशखबरी! नई कीमतों के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान…

0

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर खुशखबरी है कि लगातार पांचवे दिन इनमें बढ़ोतरी नहीं हुई है। पिछले पांच दिनों से पेट्रोल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। गुरुवार को देश के सभी माहनगरों में पेट्रोल की कीमत स्थिर हैं। राजधानी नई दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के की कीमत में 5 पैसे का इजाफा हुआ था। इस बढ़त के बाद यहां पेट्रोल का भाव 74.91 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 65.78 रुपए प्रति लीटर है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। हालंकि आज गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80.59 रुपए और चेन्नई में 77.91 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल की कीमत 69 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल की कीमत 77.91 रुपए प्रति लीटर है।

गुरुवार को कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 77.61 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में रविवार को पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। इसके अलावा डीजल का भाव 68.19 रुपए प्रति लीटर है।

आपको बता दें कि डीजल की कीमत में शुक्रवार को 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में थोड़ी नरमी देखने को मिली है। कच्चे तेल के दाम में नरमी से आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के भाव में भी राहत देखने को मिल सकती है।