Home समाचार ईरान तेल भण्डार के मामले में बाकी देशों से हुआ ताकतवर ,...

ईरान तेल भण्डार के मामले में बाकी देशों से हुआ ताकतवर , इस शहर में मिला भंडार !

0

इरान देश से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ दक्षिणी हिस्से में कच्चे तेल का एक नया भंडार पाया गया है। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को घोषणा की कि यहां 53 अरब बैरल का क’च्चा तेल होने की संभावना है। इससे ईरान के कच्चा तेल भंडार में एक तिहाई से अधिक बढ़ने की उम्मीद है। बता दे कि यह ऑयल फील्ड ईरान के दक्षिणी कुजेस्तान शहर में स्थित है जो ऑयल इंडस्ट्री के लिए बेहद ख़ास है।

रूहानी ने कहा कि नया तेल भंडार ईरान के खुजेस्तान शहर में मिला है जो 2,400 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला है। यह क्षेत्र करीब 200 किलोमीटर की दूरी में 80 मीटर गहराई तक फैले हैं। यह सरकार की ओर से ईरान के लोगों को एक छोटा-सा तोहफा है। इस खोज के बाद ईरान की स्थापित कच्चा तेल भंडार क्षमता में 34 % का इजाफा होगा। अब ईरान की स्थापित कच्चा तेल भंडार क्षमता 155.6 अरब बैरल होने का अनुमान है।

अमेरिका द्वारा लगातार रोक लगाने के बावजूद अब हम एक अमीर देश बन जायेंगे, ईरान की ऑयल इंडस्ट्री के कर्मचारियों ने एक बड़ा तेल क्षेत्र खोज निकाला है। गौरतलब है कि ईरान तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के संस्थापक देशों में शामिल है। तेल भंडार के मामले में वह पहले से ही दुनिया का पांचवा बड़ा देश है। अगर इस तेल खोज का दावा साबित हो जाता है, तो ईरान तेल भंडार के मामले में तीसरे स्थान पर आ जाएगा।