Home समाचार मार्किट में आते ही हाथोंहाथ बिक गई 800 किलो वजनी एक मछली,...

मार्किट में आते ही हाथोंहाथ बिक गई 800 किलो वजनी एक मछली, पढ़ें ये रोचक खबर

0

बताया जा रहा है कि इतने विशाल आकार के इस स्टिंग्रे मछली के बेहद कम लोग ही पहचानते हैं.

सुनने में विचित्र लगे लेकिन यह सच है कि एक मछली की कीमत 24,700 रखी गई और वह भी हाथोंहाथ बिक गई. जी हां, यह सच है. मामला पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर की है. यहां के स्थानीय मछुआरों ने एक बताया कि उन्होंने एक की मछली पकड़ी. इसका वजन लगभग 800 किलो आंका गया है. ऊंची कीमत होने के बावजूद इसके हाथों हाथ खरीद लिया गया.

स्टिंग्रे प्रजाति की है मछली
दीघा मछली बाजार में काम करने वाले रतन कुमार ने कहा – सुबह सुबह पूर्वी मिदनापुर जिले के मछुआरों ने अपने ट्रोलर से यह मछली पकड़ी. बताया जा रहा है कि इतने विशाल आकार के इस स्टिंग्रे मछली के बेहद कम लोग ही पहचानते हैं. पूरी दुनिया में स्टिंग्रे प्रजाति की मछलियां बेहद छोटी होती हैं. लेकिन इतनी विशाल आकार की मछली बेहद कम ही पाई जाती हैं. लगभग 800 किलो की इस मछली की कीमत 24,700 रखी गई. खबर के फैलते ही कोलकाता की एक कंपनी ने बाजार में संपर्क किया और मछली को हाथों हाथ खरीद लिया.

दीघा मछली मार्किट जहां मछली पकड़कर लाई गई

दुर्लभ है ये मछली
दीघा शंकरपुर फिश ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामसुंदर दास ने बताया कि पकड़ी गई ये मछली की बहुत ही कम पाी जाती है. कभी कभी समुद्र के ट्रोलर जाल की पकड़ में आ पाती है. पूरे पश्चिम बंगाल में मछली के शौकीन बहुत हैं. साथ ही उन्हें हर मछली के स्वाद और उसके फायदों की भली-भांति जानकारी होती है. यही वजह है कि इस मछली के खरीददार ने इसे खरीदने में कोई देरी नहीं की.