Home समाचार यदि आपको प्याज ₹40 से ज्यादा कीमत पर मिले तो इस नंबर...

यदि आपको प्याज ₹40 से ज्यादा कीमत पर मिले तो इस नंबर पर करें शिकायत…

0

प्याज की कीमत लगातार आसमान छू रही है। लेकिन अब प्याज की कीमत को काबू में लाने के लिए जिला प्रशासन आगे आया है। अगर कोई आपको 40 रुपए किलो से ऊपर पर प्याज बेचेगा तो इसकी शिकायत के लिए प्रशासन ने एक नंबर जारी किया है।

जमाखोरों और बेवजह रेट बढ़ाने वालों के लिए कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। सिटी मैजिस्ट्रेट ने आदेश दिया है कि अगर कोई भी 40 रुपये प्रति किलो से ज्यादा में प्याज न बेचे। प्रशासन ने भी जिले में 3 जगह 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज की बिक्री के स्टॉल लगवाए हैं।

पिछले दिनों सिटी मैजिस्ट्रेट की टीम ने महंगी प्याज बेचने के आरोप में कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना भी लगाया था. अब आदेश जारी किया गया है कि कोई भी 40 रुपये से ज्यादा रेट पर प्याज की बिक्री नहीं करेगा. इसके लिए प्रशासन ने 7881138416 और 3839593646 नंबर जारी किए हैं.