Home समाचार इंटरनेशनल महिला शूटर ने खून से लिखा गृहमंत्री को खत, मेरे हाथों...

इंटरनेशनल महिला शूटर ने खून से लिखा गृहमंत्री को खत, मेरे हाथों से हो निर्भया के गुनहगारों को फांसी…

0

इंटरनेशनल महिला शूटर वर्तिका सिंह ने खून से खत गृहमंत्री को लिखते हुए निर्भया के चारों दोषियों को एक महिला के हाथों फांसी देने की मांग की है।

वर्तिका सिंह ने कहा- “निर्भया केस के गुनहगारों को मेरी हाथ से फांसी होनी चाहिए। इससे देशभर में यह मैसे जाएगा कि एक महिला भी फांसी दे सकती है। मैं चाहती हूं कि महिला अभिनेत्री, सांसद मेरा समर्थन करे। मैं उम्मीद करती हूं कि इससे समाज में बदलाव आएगा।”

गौरतलब है कि 2012 में चलती बस में एक लड़की के साथ आधी रात को हैवानियत का खेल खेला गया था। इस केस में छह आरोपी थी। एक रामसिंह ने जेल के अंदर खुदकुशी कर ली। जबकि, एक नाबालि था। जबकि, बाकी चार अन्य गुनहगारों की फांसी की मांग जल्द देने की देशभर से आवाज उठ रही है।