Home मनोरंजन कमाई के मामले में ‘मर्दानी 2’ को इस फिल्म से टक्कर मिलेगी...

कमाई के मामले में ‘मर्दानी 2’ को इस फिल्म से टक्कर मिलेगी किसी ने सोचा भी न होगा…

0

इस शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को दो फिल्में रिलीज हुई हैं. दोनों ही बड़े बैनर और बड़े एक्टर्स वाली. रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी-2’. इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की ‘द बॉडी’. इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल’ से टक्कर मिल रही है, जो 12 दिसंबर को रिलीज हुई थी. ‘जुमांजी’ में डब्ल्यूडबल्यूई वाले रॉक यानी ड्वेन जॉनसन, निक जोनास और कैरेन गिलान जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

तीनों फिल्मों में सबसे पतली हालत ‘द बॉडी’ की है. उसका वीकेंड कलेक्शन कुछ इस तरह का है.

शुक्रवार – 55 लाख रुपए
शनिवार – 75 लाख रुपए
रविवार – 75 लाख रुपए
कुल – 2.05 करोड़ रुपए (लगभग)

‘द बॉडी’ के एक सीन में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर.

ये फिल्म 2012 में आई स्पैनिश मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘द बॉडी’ का हिन्दी रीमेक है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है, जीतू जोसेफ ने. जीतू ‘दृश्यम’ जैसी शानदार फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. लेकिन ये फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों को लुभाने में असफल रही.

रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी-2’ भी कोई बहुत बढ़िया कंडीशन नहीं है. उसके आंकड़े ऐसे हैं.

शुक्रवार – 3.75 करोड़ रुपए
शनिवार – 6.50 करोड़ रुपए
रविवार – 7.75 रुपए
टोटल – 18 करोड़ रुपए

‘मर्दानी 2’ के एक सीन में रानी मुखर्जी.

‘मर्दानी-2’ के मेकर्स ने सोचा होगा कि फिल्म एक तरह से सोलो ही रिलीज़ हो रही है. क्योंकि ‘द बॉडी’ न कोई प्रमोशन था और न ही फिल्म कोई बज़ क्रिएट कर पाई. लेकिन ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल’ बढ़िया खेल जाएगी, इसकी किसी को उम्मीद नहीं होगी. इस हॉलीवुड फिल्म ने बाकी दोनों फिल्मों की तुलना में ज्यादा कमाई की है.

गुरुवार – 1.25 करोड़ रुपए
शुक्रवार – 5 करोड़ रुपए
शनिवार – 8.25 करोड़ रुपए
रविवार – 9 करोड़ रुपए
टोटल – 23.50 करोड़ रुपए (लगभग)

फिल्म ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल’ का एक सीन.

अगर गुरुवार के दिन की कमाई हटा भी दें तो फिल्म ने बाकी तीन दिनों में भी ‘मर्दानी-2’ को पछाड़कर रख दिया है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘पति पत्नी और वो’ इस वीकएंड पर भी कमाई में लगी है. और फिल्म ‘मर्दानी-2’ और ‘जुमांजी’ को तगड़ा कॉम्पिटीशन दे रही है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते को मिलाकर करीब 75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ‘पति पत्नी और वो’ के इस वीकेंड के आंकड़े ऐसे हैं.

शुक्रवार – 3.05 करोड़ रुपए
शनिवार – 4.88 करोड़ रुपए
रविवार – 5.52 करोड़ रुपए
टोटल – 13.45 करोड़ रुपए

अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन जैसे बड़े स्टार्स वाली ‘पानीपत’ का अब तक का टोटल कलेक्शन 27 करोड़ 63 लाख रुपए रहा है. शुक्रवार का कलेक्शन 69 लाख रुपए और दूसरे शनिवार की कमाई 1 करोड़ 26 लाख रुपए हुई.

इस साल के आखिरी दो वीकेंड पर ‘दबंग 3’ (20 दिसंबर) और ‘गुड न्यूज़’ (27 दिसंबर) रिलीज़ होने जा रही हैं. दोनों ही फिल्में बॉलीवुड की सोलो रिलीज होंगी. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां भी होंगी. इसलिए दोनों फिल्मों से बेहतर कमाई की उम्मीद है.