Home समाचार एलओसी पर घुसपैठ नाकाम, गोलाबारी में दो जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में...

एलओसी पर घुसपैठ नाकाम, गोलाबारी में दो जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में दो पाक सैनिक समेत पांच ढेर…

0

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की आड़ में सोमवार को एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम किया। पाकिस्तानी गोलाबारी में दो जवान शहीद हो गए। सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक व तीन घुसपैठिए मारे गए, जबकि चार अन्य सैनिक घायल हैं। पाकिस्तान की कई चौकियां भी तबाह हुई हैं। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार पलांवाला-सुंदरबनी सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में सोमवार की शाम को संदिग्ध हलचल देखी गई। सतर्क जवानों ने ध्यान से देखा तो आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। जवानों ने उन्हें ललकारा। इस बीच आतंकियों को सीमा पार धकेलने के लिए पाकिस्तान की ओर से अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की गई। इससे पहले जोरदार धमाका हुआ और फिर गोलाबारी शुरू की गई। इसमें एक जवान शहीद हो गया। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से बैट हमला किया गया था, जिसमें जवान शहीद हुआ है।

उधर उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तान की गई भारी गोलाबारी में गुरेज सेक्टर में 6 मराठा लाई के महाराष्ट्र निवासी हवलदार सीजे गणपति शहीद हो गए। गुरेज सेक्टर के बखतूर इलाके में पाकिस्तान ने रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सीजफ ायर का उल्लंघन किया, जो रात भर जारी रहा। गोलाबारी में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। सोमवार सुबह गोलाबारी रुक गई लेकिन शाम चार बजे दोबारा शुरू हो गई। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस बीच हंदवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में भी देर शाम पाकिस्तान ने गोले दागने शुरू कर दिए।

पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को मेंढर सब डिवीजन में नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी, मनकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टार बरसाए। सेना की तरफ से की गई कार्रवाई में नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित दराशेर खान क्षेत्र में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार सोमवार की सुबह करीब पौने दस बजे पाकिस्तानी सेना ने मेंढर सब डिवीजन के कृष्णा घाटी सेक्टर की मनकोट तहसील के दबराज, नाड़मनकोट, चोई मनकोट, बलनोई आदि क्षेत्रों में सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टार दागने शुरू कर दिए।

गोलाबारी शुरू होते ही दर्जनभर स्कूलों में छुट्टियां
पुंछ में गोलाबारी से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। इस बीच जोनल शिक्षा अधिकारी मनकोट ने क्षेत्र के करीब एक दर्जन स्कूलों में छुट्टी करने के आदेश जारी कर दिए। जो बच्चे स्कूलों में पहुंच चुके थे या जो रास्ते में थे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें आसपास मौजूद लोगों के घरों में शरण लेनी पड़ी।

हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बांध का निर्माण कार्य शुरू होते ही पाकिस्तान ने सोमवार को गोलाबारी शुरू कर दी। सोमवार सात सात बजे के बाद जैसे ही बीएसएफ ने सुरक्षा बांध का निर्माण कार्य शुरू किया उसके बाद रात सवा आठ बजे पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। इसका बीएसएफ में माकूल जवाब दिया। उधर, सुरक्षाबलों ने हीरानगर सेक्टर में आईबी से सटे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया, ताकि कोहरे की आड़ में घुसपैठ की आशंका खत्म हो सके। उधर, रविवार को पूरी रात पाकिस्तान ने हीरानगर सेक्टर के पानसर और सतपाल पोस्ट के बीच गोलाबारी की।