Home समाचार क्या पुलिस ने लगाई थी बस में आग? जानिए वायरल वीडियो का...

क्या पुलिस ने लगाई थी बस में आग? जानिए वायरल वीडियो का सच…

0

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रविवार को जामिया नगर में हुई हिंसा पर अब दिल्ली पुलिस और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी प्रशासन आमने-सामने है। दिल्ली पुलिस ने जहां कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हिंसा की जांच शुरू कर दी है, वहीं जामिया की वीसी नजमा अख्तर ने पुलिस पर जबरन यूनिवर्सिटी में घुसने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने कल हुई घटना पर सफाई भी दी है।

पुलिस ने बसों में आग लगाई नहीं, बुझाई’
बसों में आग लगाने के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है। दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि पुलिस ने बसों में आग लगाई नहीं बल्कि बुझाई थी। उन्होंने साफ कहा कि डिब्बे और बोतलों में पेट्रोल नहीं पानी था। बता दें कि जामिया इलाके में हिंसक विरोध के दौरान एक ऐसा विडियो सामने आया, जिसे देखकर दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठने लगे। इस विडियो में एक पुलिसवाला प्लास्टिक का एक कैन बस के पीछे ले जाता हुआ दिख रहा था। बस के पास ही सड़क किनारे आग जल रही थी। साथ ही बस पर भी तोड़फोड़ नजर आ रही थी। इस विडियो के सामने आने के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठाने लगे कि क्या पुलिसवाले खुद ही बस में आग लगा रहे हैं?

चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है. AAP किसी भी तरह की हिंसा के ख़िलाफ़ है. ये बीजेपी की घटिया राजनीति है. इस वीडियो में ख़ुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है.

ये फ़ोटो देखिए.. देखिए कौन लगा रहा है बसों और कारों में आग.. यह फ़ोटो सबसे बड़ा सबूत है बीजेपी की घटिया राजनीति का… इसका कुछ जवाब देंगे बीजेपी के नेता ..

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter

पुलिस ने बसों में आग लगाई नहीं, बुझाई’
बसों में आग लगाने के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है। दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि पुलिस ने बसों में आग लगाई नहीं बल्कि बुझाई थी।

उन्होंने साफ कहा कि डिब्बे और बोतलों में पेट्रोल नहीं पानी था। बता दें कि जामिया इलाके में हिंसक विरोध के दौरान एक ऐसा विडियो सामने आया, जिसे देखकर दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठने लगे। इस विडियो में एक पुलिसवाला प्लास्टिक का एक कैन बस के पीछे ले जाता हुआ दिख रहा था। बस के पास ही सड़क किनारे आग जल रही थी। साथ ही बस पर भी तोड़फोड़ नजर आ रही थी। इस विडियो के सामने आने के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठाने लगे कि क्या पुलिसवाले खुद ही बस में आग लगा रहे हैं?