Home समाचार संजय राउत : राम मंदिर का श्रेय सभी को, किसी एक पार्टी...

संजय राउत : राम मंदिर का श्रेय सभी को, किसी एक पार्टी को नहीं…

0

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के चार माह के अंदर भव्य राम मंदिर बनाने वाली बात पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने पलटवार किया है. संजय राउत ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव शिवसैनिको ने रखी थी, और इस बात का श्रेय किसी एक पार्टी को नहीं जाता है.

बता दें, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पूरी दुनिया में भारतीयों की इच्छा के अनुसार चार महीने के भीतर अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बन जाएगा.

महाराष्ट्र विधानसभा भवन के बाहर बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर एक सवाल का जवाब देते हुए, राउत ने संवाददाताओं से कहा कि अमित शाह ने यह सही कहा है कि राम मंदिर निश्चित रूप से आकाश को छूता हुआ दिखाई देगा.

लेकिन, मंदिर के लिए नींव रखने का काम शिवसेना ने किया है. संजय राउत ने कहा कि राम मंदिर का श्रेय बीजेपी लेना चाहती है, लेकिन इसका श्रेय लाखों और करोड़ों लोगों को जाना चाहिए. विहिप, साधु, संत, बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित कारसेवकों को इसका श्रेय जाता है, न कि केवल एक पार्टी को.

इससे पहले सुबह में, भाजपा विधायकों ने राज्य विधानसभा में प्रवेश किया, जिसमें फ्लेक्सबोर्ड के साथ शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में पहले प्रकाशित एक रिपोर्ट थी, जिसमें बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर सहायता की मांग की गई थी.

इस बारे में संवाददाताओं ने जब राउत से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अब ‘सामाना’ पढ़ने लगे हैं, लेकिन जब सत्ता में थे, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री बार-बार कहते थे कि वह मराठी अखबार नहीं पढ़ते हैं.

देवेंद्र फणनवीस पर करारा व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में रहते हुए उन्होंने ‘सामाना’ पढ़ा होता, तो शायद वे सत्ता पर काबिज रह पाते.