Home समाचार ‘सावधान इंडिया’ से बाहर हुए होस्‍ट सुशांत सिंह, कहा- नागरिकता बिल का...

‘सावधान इंडिया’ से बाहर हुए होस्‍ट सुशांत सिंह, कहा- नागरिकता बिल का विरोध करने की मिली सज़ा…

0

मुंबई. टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के होस्ट सुशांत सिंह को इस शो से निकाल दिया गया है. एक्‍टर सुशांत सिंह ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी. यहां उन्होंने आरोप लगाया कि नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के चलते उन्हें शो से बाहर किया गया. ‘सावधान इंडिया’ एक क्राइम शो हैं, जिसमें सुशांत होस्‍ट बने नजर आते हैं.

दरअसल नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई हिस्‍सो में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्‍ली में जामिया नगर और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों के विरोध प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई के बाद से ही नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ये प्रदर्शन और भी तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में मुंबई में भी स्‍टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया और इस विरोध प्रदर्शन में एक्‍टर सुशांत सिंह भी बोलते हुए नजर आए.