Home समाचार देश में मुस्लिमों पर खौफ का माहौल, डरे हुए मुसलमान देश छोड़कर...

देश में मुस्लिमों पर खौफ का माहौल, डरे हुए मुसलमान देश छोड़कर जाने की करने लगे हैं तैयारी…

0

ब्रिटिश आम चुनाव में भारी बहुमत से वापसी करने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बार फिर अपना कार्यभार संभाल लिया है। माना जा रहा है कि वह इसी सप्ताह मंत्रिमंडल और यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को अलग करने की योजना को सार्वजनिक कर देंगे।

इसी बीच ब्रिटिश मुस्लिमों ने अपनी निजी सुरक्षा को लेकर भय के बीच ब्रिटेन छोडऩे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दरअसल जॉनसन पर इस्लामोफोबिया (इस्लाम से डर) के आरोप लगते रहे हैं। जानसन अगले 5 साल तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। मैनचेस्टर में गरीब लोगों के लिए फूड पार्सल मुहैया करवाने वाले मुस्लिम बराका फूड एंड चैरिटी के प्रमुख मंजूर अली उन लोगों में से एक हैं, जिनका कहना है कि वह अपने बच्चों के भविष्य को लेकर आशंकित हैं।

उत्तर लंदन की एक आईटी सलाहकार ईडान ने कहा कि वह दिसंबर 12 के आम चुनाव में जॉनसन की जबरदस्त जीत के बाद बहुत डरी हुई हैं, विशेष रूप से पूर्व में हमले का शिकार होने के बाद, जब उनके सिर पर से उनके स्कार्फ को नोचकर फाड़ दिया गया था और लोगों ने उन्हें सरेआम आतंकवादी कहा था।

आपको बता दें कि पूर्व में की गई कई विवादास्पद टिप्पणियों के बाद जॉनसन पर इस्लामोफोबिया और नस्लवादी होने का आरोप लगाया जाता रहा है। प्रधानमंत्री ने 2005 में ‘स्पेक्टेटर’ के एक लेख में अपनी टिप्पणी में कहा था कि जनता का इस्लाम से डरना स्वभाविक है।