Home समाचार मुसलमानों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया ऐसा बयान, सोच में पड़ गए...

मुसलमानों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया ऐसा बयान, सोच में पड़ गए सभी…

0

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि भारतीय मुसलमानों और राज्य में रहने वाले लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि कोई भी उनके अधिकारों को नहीं चुरा सकता है। सोनोवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं भारतीय मुसलमानों और यहां रहने वाले लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई भी असम की धरती के बेटों के अधिकारों को नहीं चुरा सकता है, हमारी भाषा या हमारी पहचान को कोई खतरा नहीं है।

विरोध का करता हूं सम्मानः सोनोवाल

उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून से किसी भी तरह से असम का सम्मान प्रभावित नहीं होगा। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राज्य में विरोध कर रहे लोगों की इस पर अलग-अलग राय है। मैं गणतंत्र में विश्वास करता हूं और हर उस व्यक्ति का सम्मान करता हूं जो विरोध कर रहा है।

इनको मिलेगी नागरिकता

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न से भागकर आए हिंदू, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी समुदायों के शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देता है, जो 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत में दाखिल हुए थे।