Home समाचार डोभाल बोले- द्विपक्षीय सहमति को लागू किया जाए…

डोभाल बोले- द्विपक्षीय सहमति को लागू किया जाए…

0

भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे और आपसी संबंधों को लेकर कई मुद्दों पर सहमति बनी। इस मीटिंग के बाद भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने जोर देकर कहा कि जरूरी है कि दोनों देश इन समझौतों को पूरी तरह से लागू करें। डोभाल ने यह भी कहा दोनों देश बातचीत के आधार पर सीमा से जुड़ें सवालों के हल निकालने की कोशिश करें।

इससे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी और अजित डोभाल के बीच हुई वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने सीमा से जुड़े मुद्दों का उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान निकालने के लिए प्रयास को तेज करने का संकल्प लिया। मीटिंग के बाद डोभाल ने कहा, द्विपक्षीय रिश्तों के विकास और सीमा विवाद के निपटारे के लिए दोनों देशों के नेताओं ने एक नया विजन और रणनीतिक नजरिया पेश किया है।

अजित डोभाल ने आगे कहा, जरूरत है कि दोनों देशों के बीच हुए समझौतों और आपसी सहमति को पूरी तरह से लागू किया जाए। साथ ही रणनीतिक संवाद को मजबूत करके चर्चा के माध्यम से सीमा के मुद्दे को सुलझाने की कोशिश को। इससे दोनों देशों के संबंधों के सुधार और विकास में मदद मिलेगी।