Home समाचार क्या लड़की ने की बुजुर्ग मुस्लिम शख्स से शादी, सोशल मीडिया पर...

क्या लड़की ने की बुजुर्ग मुस्लिम शख्स से शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर…

0

कहा जाता है कि जोड़ियां भगवान ऊपर से ही बना कर भेजता है वह जोड़ियां धरती पर आकर बाद में मिलती है और एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध जाते हैं। भगवान के द्वारा एक बार जोड़ी बना दिए जाने के बाद लाख कोशिश करने के बावजूद कोई भी व्यक्ति इस जोड़ी को नहीं बदल सकता। परंतु कभी-कभी हमें कई ऐसी जोड़ियां देखने को मिल जाती है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक बुजुर्ग मुस्लिम आदमी अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ बैठा हुआ दिख रहा है. दोनों के गले में फूलों की माला भी देखी जा सकती है. लेकिन जब हमने इस तस्वीर की सच्चाई जानने की कोशिश की तो सच कुछ और निकला।

अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर फोटोशॉप्ड है। असली फोटो में बुजुर्ग व्यक्ति की जगह कोई दूसरा आदमी है। जिसके चेहरे और हाथों को फोटोशॉप किया गया है। पड़ताल में हमें खबर मिली। जिसमें असली तस्वीर थी। प्रकाशित न्यूज के मुताबिक 15 साल की सबीहा बानो ने 60 साल के नाइजीरियन ब्रक अल मिम से शादी की थी। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और चैटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे।

यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। फोटोशॉप्ड तस्वीर को वायरल किया जा रहा है।