Home खेल रसेल-कमिंस को भूल जाओ KKR के टीम में मौजूद हैं 20 लाख...

रसेल-कमिंस को भूल जाओ KKR के टीम में मौजूद हैं 20 लाख का तूफानी हीटर, जो बरसाता छक्के ही छक्के !!

0

आज हम आपको ऐसे तूफानी हीटर के बारे में बताने वाले हैं जो इस बार आईपीएल 2020 में तगड़ी धूम मचा देगा ?

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बात करें तो इसने अपनी टीम में कई धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया हैं, इसमें सबसे महंगी कीमतों पर 15 .50 करोड़ में पैट कमिंस को खरीदा हैं लेकिन इन्होंने 20 लाख की कीमत में एक तूफानी खिलाडी को भी शामिल कर लिया हैं।

इस बार आईपीएल की नीलामी में कई धुरंधर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है , यूसुफ पठान जैसे धुरंधर खिलाड़ी को खरीदा नहीं गया तो युवराज सिंह ने नीलामी में हिस्सा नहीं लिया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बात करे तो इनके पास रसेल जैसे हीटर हैं जबकि एक और तूफानी धुरंधर खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबसे छक्के उड़ा देगा।

इस तूफानी खिलाड़ी का नाम निखिल नाइक है और यह 25 साल का क्रिकेटर हैं, उनका स्ट्राइक रेट 128.5 का हैं, इसने भारत की तरफ से 50 टी-20 मैच खेले जिसमें 899 रन बनाए थे, यह मध्यम क्रम के आतिशी बल्लेबाजी हैं।

KKR टीम :- दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, मॉर्गन, राहुल त्रिपाठी, टॉम बैंटन, निखिल नाइक, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, क्रिस ग्रीन, प्रवीण तांबे, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, कमलेश नागरकोटी, संदीप वॉरियर, सिद्धेश लाड, वरुण चक्रवर्ती, एम सिद्धार्थ, हैरी गर्नी, लोकी फर्गुसन और पैट कमिंस।