Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें राजस्थान में फसल बचाने के लिए 23 मोरों को उतारा मौत के...

राजस्थान में फसल बचाने के लिए 23 मोरों को उतारा मौत के घाट, किसान गिरफ्तार…

0

राजस्थान के बीकानेर के सेरुना गांव में एक किसान पर कथित रूप से 23 मोरों को जहर देकर मारने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, किसान ने फसल बचाने के लिए इन सभी मोर को जहर दिया। वन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने कहा कि मोर के अलावा, दर्जन से अधिक कबूतर और चूहों की भी जहर के साथ दाने खाने की वजह से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने किसान दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसपर पक्षियों को जहर वाले दानें डालने का आरोप है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन पक्षियों को सेरुना गांव के देराजसर सड़क के किनारे के पास स्थित कृषि भूमि में मारा गया। बता दें कि वन अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वन के सहायक उप संरक्षक इकबाल सिंह ने कहा कि किसान ने अपने खेत में सब्जियों की एक नर्सरी खड़ी की थी। मोरों और अन्य पक्षियों को खाने से रोकने के लिए किसान ने नर्सरी के आसपास जहर लगे बीज फेंक दिए थे।

सोमवार को जब ग्रामीण खेत के पास गए तो उन्होंने 23 मोरों को मृत देखा। इसके अलावा वहां पर बड़ी संख्या में मृत कबूतर भी मिले। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। वहीं, आरोपी ने पुलिस को बताया कि ये पक्षी उसकी फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहे थे।