Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें यूपी के दंगाइयों को तोड़ने में टूटी लाठियों का हर्जाना भी उन्हीं...

यूपी के दंगाइयों को तोड़ने में टूटी लाठियों का हर्जाना भी उन्हीं से वसूलेगी योगी सरकार…

0

 नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में यूपी के सबसे अधिक दंगाई सड़क पर उतरे, पुलिस को भी उन्हें संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, कई जगह लाठीचार्ज में पुलिस की लाठियां भी टूट गयीं, दंगाइयों पर लाठीचार्ज में टूटी लाठियों की कीमत भी दंगाइयों से वसूली जाएगी। इस घटनाक्रम में सरकार का जो भी नुक्सान हुआ है वह सब दंगाइयों से ही वसूल किया जाएगा, चाहे गोलियां हों, आंसू गैस के गोले हों या लाठियां हों। जुर्माने में सभी चीजों के नाम हैं।

आपको बता दें कि यूपी पुलिस द्वारा दंगाइयों के विरुद्ध कुल 327 FIR दर्ज हुई हैं, हिंसा में संलिप्त 1113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है व 5558 लोगों के ​विरुद्ध सुरक्षात्मक कारणों से एक्शन लिया गया है। इसके अलावा 288 पुलिसकर्मियों को चोट लगी है, जिनमें 61 पुलिस वाले गोली लगने से घायल हुए हैं।

योगी सरकार के एक्शन से भयभीत होकर कुछ मौलाना एडवांस में हर्जाना दे रहे हैं, कल कुछ मौलानाओं ने करीब 6 लाख रुपये का चेक दिया और अपने किये के लिए माफी मांगी।

पुलिस ने कहा है कि दंगाइयों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और सरकारी नुक्सान की उन्हीं से भरपाई की जाएगी, वहीँ दंगाइयों के मास्टरमाइंड पर रासुका लगाया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने भी ट्विटर हैंडल पर लिखा है की वसूली तो होकर रहेगी, देखिये