Home समाचार मध्यप्रदेश से शराब की खेप पहुंची थी छत्तीसगढ़, आबकारी विभाग ने तड़के...

मध्यप्रदेश से शराब की खेप पहुंची थी छत्तीसगढ़, आबकारी विभाग ने तड़के सुबह दबिश देकर किया जब्त…

0

 तड़के सुबह आबकारी विभाग की टीम ने एक घर में दबिश देकर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई गई शराब की बड़ी खेप जब्त किया है. उपआयुक्त आबकारी नोहर सिंह ठाकुर के निर्देश पर आबकारी टीम ने वार्ड संख्या 26 न्यू कलिंग नगर रायपुर में सुबह दबिश देकर भारी मात्रा में 84 बल्क लीटर मध्यप्रदेश की मदिरा, 19 लीटर देशी मदिरा बरामद किया गया है. कुल 103 बल्क लीटर मदिरा जब्त किया गया है.

सहायक आबकारी अधिकारी एसपीएस श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक कल्पना राठौर, ज़ेबा खान, उमेश अग्रवाल, पंकज कुजूर की संयुक्त टीम ने न्यू कलिंग नगर वार्ड संख्या 26 थाना गुढ़ियारी में मंजू सोनी के घर की तलाशी लेकर 9 पेटी 16 नग पाव (466 नग) मध्यप्रदेश की शराब एवं 1 पेटी 31 नग मसाला मदिरा (79 नग) एवं 25 नग प्लेन मदिरा बरामद किया. आरोपी मंजू सोनी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.

इस दौरान आबकारी विभाग की संयुक्त टीम में कार्यवाही के दौरान मुख्य आरक्षक रामकुमार वर्मा, विक्रम सिंग, जागेश्वर वर्मा, सुदर्शन चौधरी, एस पी राठौर, संजय तिवारी, रविन्द्र चौधरी एवं वाहन चालक रोहित, जितेंद्र साहू मौजूद रहे.