Home समाचार क्या सिखों को CAA के विरोध में दिखाने के लिए मुस्लिम प्रदर्शनकारियों...

क्या सिखों को CAA के विरोध में दिखाने के लिए मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने पहनी पगड़ी?

0

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक आदमी की पगड़ी उतारकर उसे एक तरफ ले जाता हुआ दिख रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग सिखों की वेष भूषा में आंदोलन कर रहे हैं, ताकि लोग यह समझें सिख समुदाय CAA के विरोध में है.

कई फेसबुक पेज और यूजर्स जैसे ‘Namo ‘ और ‘Heena Thaker’ ने यह वीडियो एक ही दावे के साथ पोस्ट किया है.

ऐसा ही दावा कुछ ट्विटर यूजर्स जैसे ने भी किया है. लेखक रवि राय ने भी इस दावे को ट्वीट किया है, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

(AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा झूठा है. वायरल हो रहा वीडियो 8 साल से ज्यादा पुराना है और इसका CAA विरोधी प्रदर्शनों से कोई लेना देना नहीं है. वीडियो में दिख रही घटना 2011 की पंजाब के मोहाली की है.

यह वीडियो फेसबुक पर वायरल है.

यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमने पाया कि इस घटना से जुड़े कई वीडियो मौजूद हैं.

यूट्यूब् चैनल ‘Sikh Touch’ ने यही वीडियो 31 मार्च, 2011 को अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘पंजाब पुलिस ने मोहाली स्टेडियम में 28 मार्च, 2011 को सिख युवक की पगड़ी उतारी.’

कई यूट्यूब यूजर्स जैसे ‘Paul Singh ‘ और यूट्यूब चैनल जैसे ‘Chardikla TimeTv’ ने भी इस घटना का यही वीडियो अपलोड किया है और इन कैप्शन का सार संक्षेप यही है कि पंजाब पुलिस ने एक आदमी की पगड़ी उतारी. ये सभी वीडियो 28 मार्च से लेकर 31 मार्च, 2011 के बीच अपलोड किए गए हैं.

28 मार्च, 2011 को मोहाली में क्या हुआ था?

इन खबरों के मुताबिक, यह घटना मोहाली के पीसीए स्टेडियम के पास हुई जहां विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण पशु चिकित्सा फार्मासिस्टों और पंजाब पुलिस के बीच गतिरोध उत्पन्न हुआ था. यह प्रदर्शन 28 मार्च, 2011 को हुआ था. इसके दो दिन बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमी फाइनल मैच हुआ था.

दोपहर करीब 12.45 बजे छंटनी का शिकार हुए सैकड़ों पशुचिकित्सा फार्मासिस्ट, जो पहले से ही एक “अनिश्चितकालीन प्रदर्शन” कर रहे थे, सेवाओं की बहाली और नियमितीकरण की मांग करते हुए स्टेडियम की ओर मार्च करना शुरू कर दिया. जब उन्होंने हाई सिक्योरिटी वाले जोन में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया.

सिखों के अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘United Sikhs ‘ ने ‘पीसीए स्टेडियम के पास 28 मार्च, 2011 को सिख युवक की पगड़ी उतारने’ के विरोध में पंजाब पुलिस के खिलाफ मोहाली ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के यहां शिकायत भी दर्ज कराई थी.

31 मार्च, 2011 को ‘पंजाब पुलिस के एसपी, एसएचओ समेत दो गजेटेड अफसरों को सिख युवक की पगड़ी उतारने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था.

निष्कर्ष

सिख युवक की पगड़ी उतारते हुए पुलिस का आठ साल पुराना वीडियो गलत ढंग से CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों से जोड़कर वायरल कराया जा रहा है. यह सिख दिखने की कोशिश कर रहे मुस्लिम प्रदर्शनकारी का वीडियो नहीं है, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया जा है.