Home समाचार NASA ने रिकॉर्ड की सूर्य की आवाज, तो सुनाई दिया ‘ऊँ’.. किरण...

NASA ने रिकॉर्ड की सूर्य की आवाज, तो सुनाई दिया ‘ऊँ’.. किरण बेदी ने शेयर किया वीडियो…

0

सोशल मीडिया पर एक बार फिर सूर्य की आवाज गूंज रही है. किरण बेदी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सूर्य की आवाज सुनाई देगी. जिसे नासा के वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड की है. ‘NASA’ द्वारा रिकार्ड की गई सूर्य की आवाज में ‘ऊँ’ सुनाई दिया. यूट्यूब पर इसके कई वीडियो मौजूद है. इससे पहले कुछ ऐसे भी दावे किए गए कि नासा ने ऐसी और भी खोज की हैं जिनमें अंतरिक्ष में उनके सैटलाइट के कैमरे में भगवान शिव की छवि दिखाई दी है.

हालांकि, किरण बेदी द्वारा शेयर किया गया वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है. इससे पहले भी इसकी सच्चाई के कई दावे किए जा चुके हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि सूरज हाइड्रोजन और हीलियम जैसी गैसों के संयोग से बना है. सूर्य में इन गैसों के कारण निरंतर धमाके होते रहते हैं, जिसके कारण सूरज में कंपन होता रहता है. वैज्ञानिकों ने इसी कंपन की 40 दिनों की रिकॉर्डिंग को कुछ सेकंड में बदला जिसमें उन्हें यह आवाज सुनने को मिली. ‘ऊँ’ का उच्चारण ‘ओ’ और ‘म’ की तरह होता है. दरअसल, जिस वीडियो में ऊँ सुनने का दावा किया गया है, उसमें इन दोनों आवाजों के निकलने का कोई लॉजिक नहीं है. इसलिए इस पर यकीन करना सही नहीं होगा.

हालांकि,इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा कि- सारे विश्व को सभ्यता सिखाई भारत ने भारत विश्व गुरु था है और रहेगा सनातन आधुनिकता में भी सबसे बड़ा है इस बात को बिना किसी दबाव के आने वाली हर पीढ़ी को वैज्ञानिकों को और विज्ञान को मानना पड़ेगा अनादिकाल पूर्व ऋषि मुनियों ने नौ ग्रह और सूर्य चन्द्रमा की दूरी बता थी साइंस नही था.