Home समाचार BJP सांसद की ओवैसी को धमकी, ‘क्रेन पर लटकाकर काट दूंगा दाढ़ी’

BJP सांसद की ओवैसी को धमकी, ‘क्रेन पर लटकाकर काट दूंगा दाढ़ी’

0

बीजेपी के एक और सांसद ने विवादित बयान दिया है. इस बार बीजेपी सांसद ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को लेकर ये बयान दिया है. निजामाबाद से बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद ने ओवैसी को धमकी देते हुए कहा कि मैं आपको क्रेन पर उल्टा लटकाकर आपकी दाढ़ी काट दूंगा. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री के चेहरे पर ओवैसी की दाढ़ी चिपकाने की भी बात कही.

तेलंगाना के बीजेपी सांसद ने एक जनसभा के दौरान ओवैसी का जिक्र किया और उन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने भाषण के दौरान ओवैसी पर विवादित बयान दिया. सांसद ने कहा,धर्मपुरी अरविंद, बीजेपी सांसद”असदुद्दीन ओवैसी मैं आपको चेतावनी देता हूं. मैं आपको क्रेन से उलटा लटका दूंगा और आपकी दाढ़ी काटूंगा. मैं आपकी कटी हुई दाढ़ी को सीएम के चेहरे पर चिपकाकर उसे प्रमोशन भी दूंगा.”

असदुद्दीन ओवैसी पिछले कुछ समय से लगातार नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं. ओवैसी ने हाल ही में एनपीआर और एनआरसी में संबंधन को लेकर खूब बयान दिए थे. उन्होंने कहा था कि एनपीआर ही एनआरसी को लाने की पहली कड़ी है.

गिरिराज सिंह ने भी दिया था बयान

इससे पहले बीजेपी के एक और सांसद और अपने बयानों के लिए चर्चित गिरिराज सिंह ने भी ओवैसी और राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि वो देश में सिविल वॉर चाहते हैं. अपने बयान के दौरान उन्होंने सिविल वॉर और मुगल शासन का जिक्र किया. उन्होंने कहा था, “जो मुगल और ब्रिटिश नहीं कर पाए थे, राहुल गांधी, कांग्रेस, टुकड़े-टुकड़े गैंग और ओवैसी वो करना चाहते हैं. वो भारत को तोड़ना चाहते हैं. वो भारत में सिविल वॉर चाहते हैं.”