Home समाचार पहली बार अमेरिका-ईरान तनाव पर भारत ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया ये...

पहली बार अमेरिका-ईरान तनाव पर भारत ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया ये बयान…

0

ताजा ,रोचक, विश्वसनीय खबरों के लिए कृपया उपर प्रभात तक चैनल को जरूर फॉलो करें।

अमेरिका-ईरान के बीच तनाव का माहौल बन गया है और हालात युद्ध जैसे बनते जा रहे हैं। ऐसे हालात ईरान के कमांडर सुलेमानी के मारे जाने के बाद बने हैं। कमांडर सुलेमानी अमेरिका के हमले में मारे गए हैं। उनको अमेरिका ने हवाई हमले में मार गिराया। जंग जैसे हालात के बीच कुछ देश अलग-अलग खेमों में बंटते जा रहे हैं। वहीं दूसरी भारत ने भी अमेरिका-ईरान के तनाव पर पहली बार चुप्पी तोड़ दी है।

रूस ने किया ईरान का समर्थन .

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ये तनाव ईरान के टॉप सेना कमांडर कासिम सुलेमानी को अमेरिकी हवाई हमले में मारने के बाद बढ़ा है। वहीं इस तनाव के बीच रूस ने ईरान का समर्थन कर दिया है। वहीं ईरान ने इस हमले के खिलाफ नाराजगी जताई है। दूसरी ओर अमेरिका ने अपने नागरिकों को फौरन बगदाद से बाहर निकलने को कह दिया है।

जानें भारत ने दी क्या प्रतिक्रिया

अमेरिका-ईरान के तनाव पर पहली बार भारत ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका की ओर से ईरानी कमांडर को मारे जाने की जानकारी मिली है। इससे पूरी दुनिया चौंक गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता सुरक्षा और शांति है। यह जरूरी है कि स्थिति और न बिगड़े, भारत ने हमेशा संयम की वकालत की है और ऐसा करता रहेगा।