Home समाचार मनोज तिवारी ने गाड़ी की नंबर प्लेट पर सालों पहले लिखवा दिया...

मनोज तिवारी ने गाड़ी की नंबर प्लेट पर सालों पहले लिखवा दिया था ‘CAA’: हरदीप पुरी…

0

दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की 6 साल पुरानी फॉर्च्यूनर गाड़ी का वीडियो सामने आया है. खास बात ये कि इस गाड़ी के नम्बर में CAA शामिल है. उनकी गाड़ी का नंबर DL7CAA0009 है.

मनोज तिवारी की इस गाड़ी पर जब शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी की नजर पड़ी तो उन्होंने कहा कि, मनोज तिवारी सालों पहले ये समझ गए थे कि देश को CAA की जरूरत पड़ने वाली है.

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर समर्थन पाने के लिए सरकार विभिन्न स्तरों पर कैंपेन चला रही है. बीजेपी ने एक टोल फ्री नंबर जारी करके उस पर मिस्ड कॉल देने की अपील की है.

वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी की सियासत गर्मायी हुई है. आप और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल की मुफ्त बिजली योजना पर हमला बोला है.

मनोज तिवारी ने कहा, “दिल्ली के साथ अरविंद केजरीवाल सरकार ने धोखा किया है. सरकार ने जो 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था, अब उस पर भी बिल वसूला जा रहा है.”