Home समाचार भारत चुका रहा ईरान-अमेरिका लड़ाई की कीमत, आसमान पर पहुंची सोने की...

भारत चुका रहा ईरान-अमेरिका लड़ाई की कीमत, आसमान पर पहुंची सोने की कीमत, जानिए भाव…

0

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव की कीमत भारत को चुकानी पड़ रही है। इन दोनों देशों की वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब सोने की कीमतों में भी जबरदस्त वृद्धि हो चुकी है। क्योंकि निवेशक शेयर बाजार की बजाए सोने में निवेश कर रहे हैं। अंतराष्ट्रीय हो या घरेलू बाजार, सोने के भाव बढ़ते जा रहे हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जहां अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मार्केट में सोने के भाव 7 साल के हाई पर पहुंच गए वहीं, एसमीएक्स पर भी रेकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है।

अमेरिकी एयर स्ट्राइक में जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान अमेरिका के खिलाफ आग उगलने लगा है। परिस्थिति युद्ध की ओर बढ़ रही है जिसके कारण पूरे विश्व के निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल है। निवेशक शेयर मार्केट से मुनाफावसूली कर रहे हैं और सोने को सुरक्षित मानते हुए इसमें पैसा लगा रहे हैं जिसके कारण सोने की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोना 41 हजार के पार ट्रेड कर रहा है। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में 5 फरवरी वाला सोना आज 194 रुपये की तेजी के साथ 40250 पर खुला और सुबह 10.15 बजे यह करीब 852 रुपये की तेजी के साथ 40964 पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान एक बार यह 41096 के हाई स्तर तक पहुंचा था।

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1.4 पर्सेंट की तेजी के साथ 1,573.14 प्रित औंस के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती सेशन में यह 1,579.55 डॉलर तक पहुंच गया था, जो 10 अप्रैल 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स की बात करें यह 1.6 पर्सेंट की तेजी के साथ 1,577.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर देखा गया।

चांदी की कीमत में भी काफी उछाल आया है। वायदा कारोबार में 5 मार्च वाली चांदी आज सुबह 724 रुपये की तेजी के साथ 48251 प्रति किलोग्राम पर खुली। सुबह के 10.15 बजे यह 987 रुपये की तेजी के साथ 48514 पर ट्रेड कर रही थी। कारोबार के दौरान यह 48660 के स्तर तक पहुंची थी।