Home समाचार ऐसा देश है मेरा, उधर पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुआ पथराव,...

ऐसा देश है मेरा, उधर पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुआ पथराव, इधर गंगा जमुनी तहज़ीब वाले वतन में गुस्से में आये सभी एक मंच में, मुस्लिम समाज के लोगों ने जलाया पाकिस्तान का पुतला, सिख समाज के रोष मार्च में शामिल हुए सभी समाज के लोग…

0

पाकिस्तान में सिखों के प्रमुख धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे का घेराव कर पथराव करने और वहां से सिखों को मारकर भगाने के एलान की घटना के बाद शनिवार और रविवार को शहर में कई स्थानों पर पाकिस्तान के पुतले फूंके गए। रायपुर में जहाँ शनिवार को बजरंग दल ने पाकिस्तान का पुतला फूंका, वहीं रविवार को शहर में सिख समाज के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पाकिस्तान की इस हरकत का विरोध किया।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में ननकाना साहेब गुरुद्वारे में पथराव व पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज तकिया पारा में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुतला दहन किया गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए व पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकत का जवाब देने की मांग प्रधानमंत्री से की गई ।
प्रदर्शन कर रहे नासिर खोखर ने कहा कि पाकिस्तान लगातार वहां के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहा है , ननकाना साहिब की घटना का पूरा मुस्लिम समाज घोर निन्दा करता है , एक तरफ करतारपुर कारीडोर खोलकर सद्भावना का दिखावा करता है। वहीं ननकाना साहिब में पथराव के आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं करता, ऐसे दोगले देश पर तुरंत कार्यवाही की जाए।
इसमें प्रमुख रूप से नासिर खोखर, आमीन अहमद, शेख अ सईद, मो इरशाद, नईम कुरैशी, शोयब खान, वसीम रजा, हाजी रफीक मंसूरी, हाजी गुलाम रसूल ,जब्बार अली, राहुफ मंसूरी, मशिर खान, नदीम खान , कमल खान सहित मुस्लिम समाज के अन्य लोग उपस्थित थे ।