Home समाचार पहले ग्राहकों को रूलाया, अब रो रहे प्याज व्यापारी, हो रहा भारी...

पहले ग्राहकों को रूलाया, अब रो रहे प्याज व्यापारी, हो रहा भारी नुकसान…

0

कई थोक कारोबारियों ने प्याज की महंगाई के बाद विदेशी प्याज का ऑर्डर तो दे दिया। यह प्याज आ भी गया, लेकिन अब इस प्याज को बेचना कारोबारियों के लिए टेढ़ी खीर हो साबित हो रही है। यह प्याज देशी से सस्ता तो है, लेकिन अच्छा नहीं है।
कारोबारियों का कहना है कि बाजारों में तुर्की का प्याज 30 से 40 रूपए और महाराष्ट्र का प्याज 40 से 50 रूपए में बिक रहा है। हालात यह है कि विदेशी प्याज को निकालने के लिए कारोबारी औने-पौने दाम की तलाश में हैं। कई गोदामों में प्याज सडऩे की स्थिति में भी आ चुकी है।