Home समाचार जेएनयू हिंसा पीड़ित से जैसे ही दीपिका मिलने पहुंची, वैसे ही बयान...

जेएनयू हिंसा पीड़ित से जैसे ही दीपिका मिलने पहुंची, वैसे ही बयान आया रवीश कुमार का ,कहा…

0

जवाहर लाल नेहरू विवि में अब राजनीति गरमाते जा रही है। तमाम विरोध दल और नेता अब जेएनयू पर राजनीति गरमा रहे हैं। बवाल होने के बाद ही कांग्रेस ने सक्रियता बढ़ा दी थी, वहीं अब कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया यानि सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार भी लगातार जेएनयू में भाषण दे रहे हैं।

दीपिका अपनी फ़िल्म छपाक को प्रमोट करने के लिए सोमवार से दिल्ली में ही हैं। मंगलवार शाम को उन्होंने जवाहरलाल विश्वविद्यालय पहुंचकर हिंसा के शिकार हुए स्टूडेंट्स से मुलाक़ात की। हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई बयान नहीं दिया।

क्या कहा रविश जी ने-

रविश कुमार ने कहा है कि दीपिका का वहाँ जाना सराहनीय है l उन्होंने आगे अपने बयान को बढ़ाते हुए कहा कि अब उनकी फिल्म पर बैन करने की मांग उठने लगेगी l

और उनकी बात सच भी बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लोगों से अपील की कि दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थन किया है. इसलिए उनकी फिल्मों का बहिष्कार करें. वहीं फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दीपिका के इस कदम की तारीफ की है।