Home समाचार खबरदार भारत के पास है एक ऐसा खतरनाक हथियार, जिस तरफ चला...

खबरदार भारत के पास है एक ऐसा खतरनाक हथियार, जिस तरफ चला वहां 20 मिनट में फहरा जाएगा तिरंगा…

0

पिछले कुछ समय से दुनिया के सभी देशों के बीच हथियारों को लेकर एक होड़ सी मच गई है जो एक अच्छा संकेत नहीं है. लगभग सभी देशों के पास ऐसे हथियार है जो पल भर में किसी भी देश को खाक कर सकते हैं. 1945 में अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर बम गिराए थे जिसके परिणाम वह मानवता आज भी भुगत रही है.


लेकिन फिलहाल के समय को देखते हुए एवं अपनी सुरक्षा एवं सम्मान बचाए रखने के लिए हथियारों का होना कुछ हद तक आवश्यक है. भारत इस समय एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है जिसका श्रेय यहां के महान वैज्ञानिकों को जाता है. भारत समय-समय पर हथियारों का परीक्षण करता रहता है और आज हम आपको एक ऐसे ही खतरनाक हथियार के बारे में बताने जा रहे हैं.

जिस खतरनाक हथियार के बारे में हम आज बताने जा रहे हैं उसका नाम है अग्नि-5, भारत ने अभी कुछ ही समय पहले इसका सफल परीक्षण किया था जो 5000 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. यह मिसाइल 85 फ़ीसदी भारत में निर्मित है. इस मिसाइल के नाम से दुनिया के तमाम देश खौफ खाते हैं और अगर इससे किसी दूसरे देश पर हमला कर दिया जाता है तो वहां यकीनन भारत का कब्जा हो जाएगा.