Home जानिए भारतीय टीम में पहले वनडे में शर्मनाक हार के बाद कई बड़े...

भारतीय टीम में पहले वनडे में शर्मनाक हार के बाद कई बड़े बदलाव संभव, इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी…

0

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत ने अपनी सभी विकेट खोकर 255 रन बनाए थे। जिसे आस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 17 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा।। दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इन तीन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, इन धुरंधरों की वापसी संभव

दूसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर की जगह पर मनीष पांडे की, रवींद्र जडेजा की जगह पर, युजवेंद्र चहल की और और शार्दुल ठाकुर के जगह पर नवदीप सैनी की वापसी हो सकती है।

दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।