Home समाचार दिल्ली में वकीलों ने CAA के खिलाफ किया प्रदर्शन तो बॉलीवुड एक्ट्रेस...

दिल्ली में वकीलों ने CAA के खिलाफ किया प्रदर्शन तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा – अब बोलो एंटी नेशनल…

0

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अब भी विरोध प्रदर्शन जारी है। हाल ही में वकीलों में सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से जंतर मंतर तक मार्च निकाला । इस मार्च की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील संजय हेगड़े ने की। इस मार्च से जुड़ा एक वीडियो बॉलीवु़ड एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व विनर गौहर खान ने शेयर किया है।

गौहर खान ने अपने ट्विटर हैंडर पर वीडियो शेयर किया है।वकीलों के मार्च का वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने निशाना भी साधा है। गौहर खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

गौहर खान ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ निकले वकीलों के मार्च का वीडियो शेयर करते हुए कहा, अब बोलो देशद्रोही???। सुप्रीम कोर्ट के सामने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ बिल्डिंग से शुरु हुआ मार्च कॉपरनिकस, बाराखंबा, टॉल्स्टॉय मार्ग से होते हुए जंतर मंतर पर आकर खत्म हुआ।