Home समाचार बाबुल सुप्रियो – राहुल गांधी को इटैलियन और वामपंथियों को चीनी भाषा...

बाबुल सुप्रियो – राहुल गांधी को इटैलियन और वामपंथियों को चीनी भाषा में देंगे CAA की जानकारी…

0

सीएए पर भाजपा देशभर में जागरुकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राहुल गांधी और वामपंथियों पर निशाना साधा है।

बाबुल ने बयान दिया है कि सीएए नागरिकता छीनने वाला नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है। अगर इसके बाद भी कांग्रेस और वामपंथी नेताओं को हिंदी भाषा समझ नहीं आ रही है तो राहुल गांधी को इटैलियन और वामपंथियों को चीनी भाषा में सीएए का संस्करण भेजेंगे।

बाबुल सुप्रियो ने ये बयान छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे के दौरान दिया है। भिलाई में सभा को संबोधित करते हुए बाबुल सुप्रियो ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और वामपंथी पार्टियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि तीन चार दिनों तक लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों समेत सभी दलों के नेता बैठे हुए थे। जो भी सवाल उठाया गया, सबके गृहमंत्री अमित शाह ने बेहतर जवाब दिये।