Home समाचार आयकर अफसर फिर एक्ट्रेेस का फैन बताकर घर में दाखिल हुए किया...

आयकर अफसर फिर एक्ट्रेेस का फैन बताकर घर में दाखिल हुए किया ये काम…

0

आयकर अफसरों ने साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस, रश्मिका मंदाना के आवास पर छापेमार कार्रवाई की। आयकर अफसरों ने सेरेनिटी मैरिज हॉल में भी छापे मारे जिसका मालिक उनके ही परिवार का है।

बताया जा रहा है आयकर अधिकारी गुरुवार सुबह तीन कारों में बेंगलुरु से विराजपेट पहुंचे। उस समय अभिनेत्री घर पर नहीं थीं और शूटिंग के लिए बाहर गयी हुई थीं। आयकर अधिकारियों के वहां पहुंचने पर अभिनेत्री के माता-पिता निवास पर मौजूद थे। एक्ट्रेस के फैन बन कर आयकर अफसर घरों में दाखिल हुए।

रश्मिका ने कन्नड़ और तेलुगू की कई फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी नई फिल्म ‘सरिलरु नीकेवरु’ अभी सिनेमाघरों में चल रही है। इसमें उन्होंने लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता महेश बाबू के साथ अभिनय किया है।