Home समाचार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति बीते 5 साल में इतनी बढ़ गई...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति बीते 5 साल में इतनी बढ़ गई जरा आप भी देखिए…

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति में पिछले 5 साल में 1.3 करोड़ का इजाफा हुआ है। नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल करने के दौरान दिए गए एफिडेविट में केजरीवाल ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उससे यह जानकारी सामने आई है।

इस एफिडेविट के मुताबिक सीएम केजरीवाल के पास 3.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है और साल 2015 के मुकाबले इस संपत्ति में 1.3 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इस हलफनामे के मुताबिक इस वक्त उनके पास 3.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है जबकि 2015 में उनकी कुल संपत्ति 2.1 करोड़ रुपये की थी।

सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास 2015 में नकदी और सावधि जमा (FD) 15 लाख रुपये की थी जो 2020 में बढ़कर 57 लाख रुपये हो गया, पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लाभ के तौर पर सुनीता केजरीवाल को 32 लाख रुपये और एफडी मिले थे बाकि उनका बचत धन है।