Home समाचार केंद्रीय ​मंत्री संजीव बालियान का बड़ा बयान, कहा- JNU – जामिया में...

केंद्रीय ​मंत्री संजीव बालियान का बड़ा बयान, कहा- JNU – जामिया में सबका इलाज कर देंगे, बस यूपी को 10 प्रतिशत आरक्षण दे दीजिए…

0

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। देश की तमाम बड़ी हस्तियां इस प्रदर्शन का हिस्सा बन रहीं है। वहीं, इस कानून को लेकर विपक्ष जहां सरकार को घेरने में लगी हुई है तो दूसरी ओर सरकार लगातार अपना पक्ष जनता के सामने रख रही है। इसी बीच बीते दिनों सीएए और एनआसी को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बड़ा बयान दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार संजीव बालियान ने 22 जनवरी को मेरठ में एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि मैं राजनाथ जी से निवेदन करूंगा, जो जेएनयू, जामिया में देश के विरोध में नारे लगाते हैं, इनका इलाज एक ही है, पश्चिम उत्तर प्रदेश का वहां 10 फीसदी रिजर्वेशन करवा दो, सबका इलाज कर देंगे, किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सीएए के समर्थन में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि किसी भी भारतीय मुसलमान को कोई छू तक नहीं पाएगा और उन्होंने इस आशंकाओं को नकारा कि अगर एनपीआर और एनआरसी को लाया जाता है तो समुदाय को निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सरकार नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं।