Home समाचार बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का विवादित ट्वीट, लिखा – 8 फरवरी को...

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का विवादित ट्वीट, लिखा – 8 फरवरी को ‘भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला’, चुनाव आयोेग ने मांगा जवाब…

0

दिल्ली के चुनावी शोरगुल के बीच नेताओं के विवादित बोल सामने आ रहे हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के एक विवाद ट्वीट ने राजनीति में नई बहस छेड़ दी हैं। जिसे लेकर अब चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। उनके इस विवादित ट्वीट से नेताओं का गुस्सा बढ़ गया। नेताओं के बयानबाजी के बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से भाजपा नेता कपिल मिश्रा के ट्वीट पर रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर्स ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को नोटिस जारी किया है।


बता दें कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा सीट से प्रत्याशी है। वहीं इस विवादित बयान से उन्होंने विपक्षी पार्टी पर हमला बोला है। अपने ट्वीट पर कायम रहते हुए उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में कई जगहों पर मिनी पाकिस्तान बन चुका है। कई जगहों पर शाहीन बाग बना दिया गया है। इस मामले में आप नेता ने चुनाव आयोग से कपिल मिश्रा के नामांकन तुरंत रद्द करने की मांग की है।