Home समाचार वार्डो में साफ सफाई जोरो पर, निकाला गया जाम नालियों से कचरा

वार्डो में साफ सफाई जोरो पर, निकाला गया जाम नालियों से कचरा

0

बिलासपुर: पार्षद दुर्गा सोनी के वार्ड 34 संत रविदास नगर में सघन साफ सफाई निगम द्वारा करायी जा रही है. इसी कड़ी में आज श्री राम प्लाज़ा वेलफेयर सोसायटी में साफ सफाई हुई. जाम नालियों से कचरा निकाला गया.

इस प्रकार की रोजाना साफ सफाई से श्री राम प्लाज़ा वासी बेहद खुश है और अपने पार्षद दुर्गा सोनी के आभारी है. वैसे चुनाव खत्म होते ही जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को नजर अंदाज करते रहते है पर दुर्गा सोनी जीत के बाद अपने वार्ड में और सक्रिय होकर साफ सफाई के लिए दिशा निर्देश देकर हर गली मोहल्ले की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे है.

आज की निगम की साफ सफाई में ठेकेदार जीवन केशरवानी का भी सहयोग रहा. सामने खड़े होकर अपने कर्मचारियों से पूरे गली मोहल्ले से साफ सफाई करवाई और दिशा निर्देश दिए कही पर भी कचरा नही पड़ा रहे.