Home समाचार आधार कार्ड को वोटर आईडी से करना होगा लिंक, नहीं तो…

आधार कार्ड को वोटर आईडी से करना होगा लिंक, नहीं तो…

0

आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने को लेकर जल्द ही नया आदेश जारी हो सकता है। खबरों की माने तो आधार को वोटर के साथ लिंक करने के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय ने चुनाव आयोग के सुझाव को मानते हुए कुछ शर्तों के साथ हामी भरी है।

सूत्रों की माने तो कानून मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि, यह सुनिश्चत करना जरूरी है इस प्रोसेस में डेटा चोरी होने से रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने साल 2015 में आधार को मतदाता पहचान पत्र (या ईपीआईसी) से जोड़ने की कवायद शुरू की थी।

वहीं अब इस कवायद को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से दिए गए सुझाव पर कानून मंत्रायल की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। मंजूरी मिलने के बाद चुनाव आयोग को वोटर आईडी के साथ आधार कार्ड लिंक करने का कानूनी अधिकार भी जाएगा।