Home जानिए भूल से भी भूख मिटाने के लिए ना करे इन चीजों का...

भूल से भी भूख मिटाने के लिए ना करे इन चीजों का कच्चा सेवन ,खाते ही ले लेगी आपकी जान…

0

भोजन को शरीर को पोषण देने के लिए माना जाता है लेकिन कुछ ऐसे भों है जिन्हे खाने में या पकने में थोड़ी सी लापरवाही हो जाये तो आपकी जान ले सकते है।

आज हम आपको उन खाने की चीजों के बारे में बताते है जिनको खाने से आपकी जान जा सकती है।

1 फुगू -इस मछली को दुनिया की सबसे जहरीली मछली मानी जाती है इसका जहर साइनाइड से भी 1200 गुना ज्यादा घटक होता है लेकिन इसके स्वाद का नशा जापानियों को अपने जान की बाजी लगाने के लिए उकसाती है जापान के शैफ इस मछली के जहरीली ग्रंथी बाहर निकालने के गुण सीखते हैं यह बेहद ही बारीक काम है और बेहद अनुभवी शैफ को ही इस मछली को पकान की इजाजत मिलती है।

2 काजू :काजू को सबसे सेहतमंद माना जाता है लेकिन रॉ काजू आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है सूंदर से लाल फूल के निचे लटके काजू के नट और फूल दोनों में खतरनाक अम्ल पाए जाते है रॉ काजू को खाने लायक बनान के पीछे एक लंबी प्रक्रिया है।

3 जंगली मशरूम :क्या आप जानते है की सुंदर से दिखने वाले मशरूम काफी जहरीले होते है मिजोरम सहित भारत के कई राज्यों में लोग जंगली मशरूम का सेवन करते है कई बार ये काफी खतरनाक होते है।

4 एकी:ऊँचे पेड़ पर उगने वाला ये फल जैमेका के लोगो को खाना काफी पसंद है अगर इस फल को बिना पकाये खाया जाये तो इसकी वजह से इंसान की मोत हो सकती है।