Home जानिए डंक मार दे किसी को बिछु तो इस उपाय से चुटकियों में...

डंक मार दे किसी को बिछु तो इस उपाय से चुटकियों में दूर करें इसका जहर…

0

बिच्छू सन्धिपाद (Arthropoda) संघ का साँस लेनेवाला अष्टपाद (Arachnid) है। इसकी अनेक जातियाँ हैं, जिनमें आपसी अंतर बहुत मामूली हैं। यहाँ बूथस (Buthus) वंश का विवरण दिया जा रहा है, जो लगभग सभी जातियों पर घटता है।
दोस्तों बिच्छू का जहर कितना खराब होता है यह बात तो वही बता सकता है जिसे बिच्छू ने काटा हो। बिच्छू के काटने के बाद पूरे शरीर में भयंकर जलन होने लगती है। और उसका शिकार बुरी तरह से तड़पने लगता है। दोस्तों आज मैं आपको ऐसे 3 जबरदस्त और असरदार घरेलू उपाय बताने जा रही हूँ। जिसका उपयोग करके आप बिच्छू काटे हुए ब्यक्ति को तुरन्त आराम पहुंचा कर उसे ठीक कर सकते हैं और ये चारों चीजें हर किसी के घर मे पाई जाती है। 

करें तुरंत यह उपाय मिलेगा आराम-
जब कभी किसी व्यक्ति को बिच्छू काट ले तो तुरंत उस जगह से करीब 4 से 5 इंच ऊपर किसी कपड़े से या रस्सी से जोर से बांध देना चाहिए। ताकि उसका जहर खून के साथ शरीर के बाकी हिस्सों में न फैले। इसके बाद किसी साफ सेफ्टी पिन या चिमटी को गर्म करके त्वचा में घुसे हुए बिच्छू के ड़ंक को निकाल देना चाहिए। और यदि आप इन चारों उपायों में से किसी एक उसके का उपयोग करते हैं। तो आपका जहर तुरन्त उतर जाएगा और आप ठीक हो जाएंगे।
1) सेंधा नमक और प्याज– करीब 20 से 25 ग्राम सेंधा नमक और लगभग 40 से 50 ग्राम प्याज लेकर उसको अच्छी तरह से बारीक पीस लें। और उसे अच्छी तरह से मिलाकर बिच्छू के काटे हुए स्थान पर उसका लेप लगा कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। आप देखेंगे कि थोड़ी ही देर में बिच्छू का जहर उतर जाएगा।
2) फिटकरी का प्रयोग– लगभग 25 ग्राम फिटकरी ले लीजिए। ये ध्यान रखिये की फिटकरी सेविंग करने में यूज करने वाली ना हो। ओरिजनल फिटकरी पत्थर की तरह आती है। उसे लेकर एक साफ जगह पर अच्छी तरीके से पीस लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे मलहम की तरह बना लें। जहां पर बिच्छू ने काटा है उस जगह पर इस लेप को लगाऐं और आग से थोड़ा सेकें। बिच्छू का जहर जहर दो मिनिट में उतर जाएगा।
3) पुदीना की पत्ती– लगभग 50 से 60 पुदीने के पत्तों को लेना हैं। और उसको अच्छे से धोकर सिलबट्टे या पत्थर पर अच्छी तरह से पीस लें। आधे पीसे हुए पुदीने को बिच्छू के काटे हुए स्थान लगा दें और साथ ही बचे हुए आधे पुदीना को आधा गिलास पानी मे घोल कर बिच्छू काटे हुए ब्यक्ति को पिला दें। तुरन्त बिच्छू का जहर उतर जाएगा।