Home समाचार सफाई के लिए अब कॉल सेंटर खोलने जा रहा है रायपुर नगर...

सफाई के लिए अब कॉल सेंटर खोलने जा रहा है रायपुर नगर निगम!

0

रायपुर नगर निगम में कॉल सेंटर बनाया जाना है जिसे लेकर 70 वार्डों के पार्षदों के साथ बैठक की जाएगी. बैठक में रायपुर नगर निगम का कॉल सेंटर बनाने, सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, स्वच्छता एप डाउनलोड कराने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी.

रायपुर: नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता रैंकिंग में अपनी स्थिति बेहतर करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. सफाई के लिए अब रायपुर नगर निगम में कॉल सेंटर बनाया जाएगा. इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है जो 70 वार्डों के पार्षदों के साथ बैठक कर तय की जायगी.

इस बैठक में रायपुर नगर निगम का कॉल सेंटर बनाने, सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, स्वच्छता एप डाउनलोड कराने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी. बता दें कि राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर की स्वछता रैंकिग को सुधारने और सफाई कर्मचारियों के हक में बड़ा फैसला लिया था.

इस बात को लेकर होनी है चर्चा
महापौर ने पत्रकारों से बात करते हुए सफाई कर्मचारियों की सेलरी बढ़ाने की बात कही थी. उन्होंने सफाई कर्मचारियों का वेतन 8 हजार रुपए करने की बात कही थी, जिस पर चर्चा होनी है.