Home समाचार चीन में भारतीयों के लिए तीसरी हेल्पलाइन जारी

चीन में भारतीयों के लिए तीसरी हेल्पलाइन जारी

0

नई दिल्ली. चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. भारतीयों की मदद के लिए दूतावास ने दो हेल्पलाइन जारी की थीं. पिछले 2 दिनों में इन पर 600 से अधिक कॉल आए हैं. इसे देखते हुए तीसरी हेल्पलाइन जारी की गई है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, चीन में अभी तक कोई भारतीय इस वायरस की चपेट में नहीं आया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहना है कि, भारतीय दूतावास वुहान और हुबेई प्रांत में विश्वविद्यालय छात्रों समेत सभी भारतीयों के लगातार संपर्क में है. +8618612083629,+8618612083617 और +8618610952903 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.