Home समाचार BREAKING NEWS: PFI के खातों से कई बड़े वकीलों को दी गई...

BREAKING NEWS: PFI के खातों से कई बड़े वकीलों को दी गई मोटी रकम

0

ऐसा बताया जा रहा है कि यूपी के बहराइच, बिजनौर, हापुड़, शामली, डासना से ये पैसे इकट्ठा किए गए थे.

नई दिल्ली: नागरिकता कानून (CAA) को लेकर देश के कई शहरों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के नाम होने वाली हिंसा फैलाने में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएफआई के बैंक अकाउंट से देश के कई बड़े वकीलों को पैसे दिए गए. इनमें कपिल सिब्बल और इंदिरा जयसिंह का नाम भी शामिल है. जांच के दौरान पीएफआई के कुल 73 बैंक खातों का पता चला है. जिनमें पीएफआई के 27 और उससे संबंधित इकाई रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF) 9 और पीएफआई की 17 अलग अलग इकाइयों-व्यक्तियों से संबंधित 37 खातों में 2 से 3 दिन के अंदर अंदर 120 करोड़ रुपये जमा किए गए है.

ऐसा भी खुलासा हुआ है कि इन रुपयों को दो से तीन दिनों के भीतर मामूली रकम खातों में छोड़कर निकाल लिया गया है. ऐसा पता चला है कि पीएफआई से कई बड़े वकीलों को पैसे भेजे गए है और इन वकीलों में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का नाम भी शामिल हैं. यह विवरण आप ज़ी न्यूज के पास मौजूद इस दस्तावेज में देख सकते हैं.

इस खुलासे के मुताबिक पीएफआई की तरफ से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को 77 लाख रुपये, वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह को 4 लाख, दुष्यंत दवे को11 लाख और अब्दुल समर (एनआईए की चार्जशीट में नाम) 3 लाख रुपये दिए गए थे.