Home समाचार CAA पर परेश रावल के बयान पर अब सुशांत सिंह ने तोड़ी...

CAA पर परेश रावल के बयान पर अब सुशांत सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया जवाब…

0

पिछले कुछ समय से CAA-NRC के समर्थन और विरोध में देश में कई रैलियां हो रही है। इसमें टीवी जगत के कई बड़े सितारे भी शामिल हैं। आपको शायद पता होगा कि टीवी के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह भी इसके विरोध में हैं।

कुछ समय पहले हीं CAA के समर्थक परेश रावल ने सोशल मीडिया पर सरकार और NRC-CAA के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि , दोस्तों आपको ये साबित नहीं करना है कि हिंदुस्तान आपके बाप का है , आपको साबित ये करना है कि आपका बाप हिंदुस्तान का है।

इसके बाद कई लोगों ने परेश के इस बयान पर चुटकी ली थी। अब सुशांत सिंह ने परेश रावल को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि असम NRC के बारे में पढ़ा है सर? माता-पिता हिंदुस्तानी, पर यहीं जन्मा बच्चा हिंदुस्तानी नहीं। ऐसे बहुत से केस हैं। एक नाम मेरी पत्नी के भाई का भी है।

आपकी सरकार ने अंतिम सूची website से हटा दी है, पर आपको दे दें शायद। 19 लाख लोग अधर में लटके हैं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ।