Home समाचार अगर 50% से कम अंक रहा तो शिक्षकों को नहीं मिलेगी सरकारी...

अगर 50% से कम अंक रहा तो शिक्षकों को नहीं मिलेगी सरकारी सुविधा…

0

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही अब पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी रिपोर्ट तैयार किया जायेगा। उसी आधार पर तय होगा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सरकारी सुविधाएं मिलेगी या नहीं। शासन स्तर शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) अब विविध वर्गों में शिक्षकों को मिलने वाले नम्बर के आधार पर तैयार होगी। ये प्रयोग बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार किया जा रहा है। इस सम्बंध में अपर सचिव रेणुका कुमार का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास आ गया है।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के एसीआर के लिए शासन की ओर 100 नम्बर निर्धारित किये हैं गये हैं। जो अलग-अलग कार्यों के लिए शिक्षकों को मिलेंगे। शिक्षकों की योग्यता के मूल्यांकन के लिए एसीआर की पांच श्रेणी बनाई गई हैं। जिसके अन्तर्गत उत्कृष्ट, अति उत्तम, उत्तम, संतोषजनक और खराब श्रेणी बनाई गई है। खराब की श्रेणी में हो शिक्षक होंगे। जिनकी एसीआर रिपोर्ट में 50 फीसद से कम अंक होंगे। खराब श्रेणी में आने वाले शिक्षकों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं पर शासन की ओर से रोक लगा दी जायेगी।

शिक्षकों को ऐसे मिलेंगे नम्बर

परिषदीय विद्यालयों को शिक्षकों को नम्बर ए प्लस, ए, बी, सी और डी ग्रेड में दिये जायेंगे। जिनमें हेड मास्टर की एसीआर के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 10 अंक, प्रेरणा समीक्षा मॉड्यूल के आधार पर 80 फीसदी उपस्थिति के लिए 10 अंक, अस्सी से नीचे आने पर 5 अंक, प्रधानाध्यापक की औसत उपस्थिति में अस्सी फीसदी से अधिक उपस्थिति पर दस अंक और कम होने पर 5 अंक निर्धारित किये गये हैं।

ए पॉजीटिव के लिए 20 अंक

इसी तरह लर्निग आउटकम में विद्यालय के ग्रेड निर्धारण के आधार पर ए प्लस पर 20 अंक, ए के लिए 16 अंक, बी के लिए 12 अंक, सी के लिए 8 अंक, डी के लिए 4 अंक निर्धारित किया गया है। दीक्षा पोर्टल के उपयोग के लिए 10 अंक, प्रेरणा मॉडयूल के आधार पर छात्रों को रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराने पर 10 अंक, एसएमसी की बैठकों में शामिल होने पर 10 अंक, छात्रों द्वारा पुस्तकालय के उपयोग पर 10 अंक, मॉड्यूल आधारशिला के लिए दस अंक शामिल किये गये हैं। वहीं शिक्षकों की एसीआर के लिए बच्चों का सर्वेक्षण और नामांकन के लिए 10 अंक, अस्सी प्रतिशत से अधिक छात्रों की उपस्थिति पर दस अंक व कम होने पर पांच अंक, उपस्थिति के लिए दस अंक व पांच अंक, लर्निग आउटकम की अंतिम परीक्षा में सहायक शिक्षक द्वारा पढ़ाए गये ग्रेड के आधार पर क्रमश: 20,16,12,8 व 4 अंक निर्धारित हैं। इसी तरह दीक्षा पोर्टल के नियमित उपयोग पर दस अंक, सेवारत, नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पर 10 अंक, छात्रों द्वारा पुस्तकालय के उपयोग पर 10 अंक मिलेंगे।

ये मिलेगी ग्रेड

उत्कृष्ट – 90 फीसदी से अधिक प्राप्तांक

अति उत्तम – 71-90 फीसदी प्राप्तांक

उत्तम – 61-70 फीसदी प्राप्तांक

संतोषजनक – 50-60 फीसदी

खराब – 50 फीसदी से कम

शासन की ओर से एसीआर रिपोर्ट तैयार करने में बदलाव किया है। अब नम्बर के आधार पर शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार होगी। पचास प्रतिशत से कम अंक पाने शिक्षको को सरकारी सुविधाओं से वंचित करने का प्रावधान है।